ब्रेकिंग:

Parliament Session: राज्यसभा में वेंकैया नायडू हुए भावुक, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

 नई दिल्ली। संसद की शुरुआत आज हंगामेदार रही। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में विपक्ष ने नारेबाजी की। लोकसभा ने स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व सांसदों की मौत पर शोक संदेश पढ़ा और सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। लोकसभा स्पीकर ने बताया इस सत्र में लगातार हंगामे के चलते कामकाज नहीं हो सका।

दूसरी तरफ, राज्यसभा में चेयरमैन एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को हुए हंगामे पर दुख जाहिर किया। इस दौरान वो भावुक भी हो गए, साथ ही विपक्ष के सांसद इस दौरान नारेबाजी भी करते रहे। जिस वक्त सदन में राज्यसभा चेयरमैन दुख जाहिर कर रहे थे, उस वक्त भी विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते रहे। राज्यसभा चेयरमैन ने कहा कि इस तरह मैं सदन नहीं चला सकता और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com