ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने Class 1 Executive के पदों के लिए भर्ती निकाली है. बता दें, ये पद इंजिनियरिंग और जियो साइंस विभाग में है. इन पदों के लिए 800 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें. उसके बाद ही आवेदन करें. बता दें, भर्ती GATE 2019 के अंकों के आधार पर की जाएगी. यानी जिन उम्मीदवारों ने GATE 2019 की परीक्षा पास की है वो आवेदन करने के योग्य हैं. हायरिंग पूरे भारत में स्थित ONGC के विभिन्न संयंत्रों के लिए की जाएगी. उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जल्द ही नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें, इन पदों पर 785 नए रिक्त पद और 122 बैकलॉग पद हैं.यहां जानें- ONGC के कितने पदों पर है भर्ती
AEE (Cementing)-Mechanical—10
AEE (Cementing)-Petroleum—-01
AEE (Civil)—19
AEE (Electronics)—-24
AEE (Instrumentation)—-26
AEE (Mechanical)—-75
AEE (Production)- Mechanical —64
AEE (Production Chemical) -80
AEE (Production)-Petroleum—33
AEE (Drilling)-Mechanical—-86
AEE (Drilling)-Petroleum—-08
AEE (Electrical)—95
AEE (Reservoir) —19
Chemist—67
Geologist —68
Materials Management Officer—33
Programming Officer– -13
Transport Officer—11
Geophysicist (Surface) —29
Geophysicist (Wells) —14
AEE (Industrial Engineering)—19
अन्य विवरण जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता, शिक्षा योग्यता, वेतन मान, आयु सीमा आदि की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
ONGC Recruitment 2019: 900 पदों पर निकली भर्ती, गेट परीक्षा है पास तो करें आवेदन
Loading...