सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रविवार मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐशबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में प्रातः 09:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने लखनऊ मण्डल के समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व रेल उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। राष्ट्रगान के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली।
तदुपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्वप्रथम, मैं देश को लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने वाले महापुरुषों को नमन करता हूँ, जिन्होंने देश में एकता, बंधुता, समता, स्वतंत्रता, व्यक्ति की गरिमा आदि अन्य ढांचागत व्यवस्था की स्थापना के लिए संविधान को बनाया और लागू किया, जिससे देश की अखंडता और संप्रभुता की स्थापना हुई है। मैं, सेना और अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों, खुफिया एजेंसियों के कार्मिकों को भी नमन करता हूँ, जो अनेक विषम परिस्थितियों में अपना सर्वाेच्च बलिदान देकर देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लखनऊ मंडल के द्वारा विभिन्न कार्य क्षेत्र में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों के अन्तर्गत यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस वर्ष आधारभूत अवसंरचना के क्षेत्र में बुढ़वल-सीतापुर रेलखंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण तथा बहराइच-गोंडा खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया , जिसे प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनता को समर्पित किया गया। दिनांक 11 जून 2024 को ऐशबाग जं० से मानकनगर सेक्शन 4.5 ट्रैक किमी एवं दिनाँक 03 जुलाई 2024 को कर्नलगंज-गोंडा कचहरी के मध्य की तीसरी लाइन 30 ट्रैक किमी तथा डोमिनगढ़ यार्ड की तीसरी लाइन में 1.558 ट्रैक किमी का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष ऐशबाग कोचिंग डिपो द्वारा एक नई वंदे भारत ट्रेन की कमीशनिंग भी की गई।
“अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास ” के अन्तर्गत स्वामी नारायण छपिया एवं सिद्धार्थ नगर स्टेशनों का कार्य अन्तिम चरण में है। परिचालनिक क्षमता विस्तार के क्षेत्र में सीतापुर कैंट-सीतापुर सिटी के मध्य गति 15 किमी. प्रतिघंटा से बढ़ाकर 70 किमी. प्रति घंटा किया गया। बिसवां-सीतापुर (अप लाइन), बुढ़वल-बिसवां (अपलाइन) तथा मल्हौर-डालीगंज खण्ड की गति को 90 किमी. प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किमी. प्रतिघंटा कर दिया गया है। यात्री सुविधा के क्षेत्र में मंडल के 101 लोकेशनों के 146 अनारक्षित काउंटरों पर टिकट किराया भुगतान हेतु ’क्यूआर कोड’ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रियों को टिकट प्राप्त करने की सुविधा के लिए मंडल के 24 स्टेशनों पर 40 एटीवीएम लगाई गई है। यात्रियों व व्यापारियों को पार्सल की ऑनलाइन बुकिंग एवं स्थिति जानने की सुविधा मंडल के सभी 08 पार्सल लोकेशनों पर पार्सल मैनेजमैंट सिस्टम लगाया गया है। चालू वित्त वर्ष में दिसम्बर 2024 तक विभिन्न त्योहारों के अवसरों पर 4878 फेरा विशेष गाड़ियों का संचालन किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में संचालित 2403 विशेष गाड़ियों की तुलना में 103 प्रतिशत अधिक है। प्रतिक्षारत यात्रियों के लिए विभिन्न गाड़ियों में कुल 188 अतिरिक्त कोच लगाए गए।
मण्डल में यात्री आय एवं बचत के क्षेत्र में माह दिसम्बर-2024 तक 4.05 करोड़ यात्रियों से 1098.25 करोड़ रूपये की आमदनी हुई जो विगत वर्ष की तुलना में 9.98 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में माल लदान से 245.92 करोड़ रुपये की रेल राजस्व प्राप्त हुआ। जो विगत वर्ष की तुलना में 18.06 प्रतिशत अधिक है। सघन टिकट जांच कार्यवाही के अन्तर्गत 4,18,935 मामलें पकड़े गये जिससे 34 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वित्तीय वर्ष 2024-25 में चालू वित्त वर्ष में दिसम्बर 2024 तक कुल राजस्व लदान 1.594 मिलियन टन हुआ है जो कि लक्ष्य 1.575 मिलियन टन लदान की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में लखनऊ मंडल द्वारा पूर्वाेत्तर रेलवे में 01 मिलियन टन संचयी लदान का रिकार्ड तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। यातायात की मांग में वृद्धि तथा परिचालन लागत को कम करने के उद्देश्य से मंडल में दिसम्बर 2024 तक कुल 4635 क्रेक गाड़ियों का संचालन किया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में मण्डल में स्क्रैप निस्तारण हेतु निर्धारित लक्ष्य 60 करोड़ था जिसके सापेक्ष में अब तक 38 करोड़ स्क्रैप का निस्तारण किया जा चुका है।
वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा 2975 विभिन्न प्रकार के बिलों एवं वित्तीय प्रस्तावों की आंतरिक जाँच के दौरान 42 करोड़ रुपये की रेल राजस्व की बचत की गयी, जोकि सराहनीय है। संरक्षा के क्षेत्र में दिसंबर, 2024 तक संरक्षा संबंधी विषयों पर 28 संरक्षा अभियान चलाये गये।
स्वच्छता, पर्यावरण एवं ऊर्जा के क्षेत्र में लखनऊ मंडल के 07 स्टेशनों (गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बादशाहनगर तथा लखनऊ जंक्शन) को आईएसओ सर्टिफिकेट, सीटीओ प्राप्त किया गया। पर्यावरण की दिशा में मण्डल में दो लाख पेड़ लगाये गये। 16 रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन हेतु 160 किलो वॉट पॉवर क्षमता के ’सोलर पॉवर प्लांट’ लगवाए गए है। सुरक्षा के क्षेत्र में लखनऊ मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल अधिनियम के अन्तर्गत 10153 मामले पंजीकृत कर 9972 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी तथा 40,51,528/-(चालीस लाख इक्यावन हजार पाँच सौ अट्ठाइस रुपये) की वसूली कर रेल राजस्व की वृद्धि की गयी। यात्रा के दौरान यात्रियों के छूटे सामानों व नगद राशि के कुल 544 मामलों में “ऑपरेशन अमानत” के तहत 67,62,082/-कीमत के सामान संबंधित यात्रियों को वापस करायी गई। रेल सुरक्षा बल द्वारा एवं गाड़ियों से 07 नाबालिग लड़कों एवं 15 लड़कियों को मानव तस्करी से ’रेस्क्यू’ कर सम्बन्धित चाइल्ड लाइन या परिजनों को सुपुर्द किया गया। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए गठित मेरी सहेली टीम द्वारा प्रतिदिन 80 गाड़ियों का स्कोर्ट कराया जा रहा है।
कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में रेलकर्मियों के वेतन एवं अन्य भत्तों, विभिन्न परिवादों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समापक भुगतान, पारिवारिक पेंशन आदि का निस्तारण तत्परतापूर्वक किया जा रहा है। कर्मचारियों की शिकायतों के संग्रह और निपटान के सुव्यवस्थित करने के लिए एक गूगल शीट आधारित निगरानी प्रणाली विकसित की गयी है। इस प्रणाली के उपयोग से कर्मचारियों की शिकायतों के निपटान में शीघ्रता आई है। कर्मचारी हित निधि के माध्यम से 11 दिव्यांग कर्मचारियों को उनकी सुविधा के लिए थ्री पहिया एक्टिवा स्कूटर वितरित की गयी। मण्डल में गंभीर बीमारियों से पीड़ित 15 रेल कर्मचारियों को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
चिकित्सा के क्षेत्र में मण्डल के रेल चिकित्सालयों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में रेल कर्मियों एवं उनके आश्रितों का इलाज तत्परता के साथ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज के लिए कुल 20 प्राइवेट हास्पिटल इम्पैनल किये हैं, जिनमें 12 मल्टी स्पेशलिटी प्राइवेट हास्पिटल, 06 आई हास्पिटल, 01 न्यूरोसाइकियाट्रिक प्राइवेट तथा लखीमपुर खीरी में 01 प्राइवेट हास्पिटल शामिल हैं। नागपुर में आयोजित अखिल भारतीय रेल फुटबाल प्रतियोगिता-2024 में पहली बार पूर्वाेत्तर रेलवे की टीम की ओर से खेलते हुए मंडल के श्री सन्नी प्रकाश सिंह ने कास्य पदक जीतकर लखनऊ मंडल का नाम रोशन किया।
यह उपलब्धियाँ मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। रेल प्रबंधन में कर्मचारी संगठनों का निरन्तर सहयोग मिल रहा है तथा रेल प्रशासन एवं कर्मचारी संगठनों के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध व्याप्त है, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूँ। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सामूहिक प्रयासों से पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा और भारतीय रेल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा डॉग शो एवं भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शनों को देखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने परेड में शामिल सभी अलग-अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय व पदाधिकारियों एवं सदस्याऐं तथा सभी समस्त शाखा अधिकारी, यूनियन / एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय ने पदाधिकारियों तथा सदस्याओं ने रोगियों को फल वितरित किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।