ब्रेकिंग:

NEET 2019: 5 मई को होगी परीक्षा, जानिए इस बार क्या है खास?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल पढ़ाई के लिए आवश्यक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा का आयोजन 5 मई को होना है और एडमिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. जानते हैं इस बार की नीट परीक्षा में क्या खास है…

इस बार नीट परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जाएगा, जो कि पहले सीबीएसई की ओर किया जाता था. अब इस परीक्षा का जिम्मा एनटीए के पास है. पहले बताया जा रहा था कि नीट परीक्षा का आयोजन जेईई मेन की तरह साल में दो बार किया जाएगा, लेकिन फिर नीट परीक्षा को एक बार ही करवाने का फैसला किया गया. इस बार परीक्षा का आयोजन 5 माई को किया जाएगा. इस बार एंट्रेंस परीक्षाओं में कई परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. यह देश में पहला ऐसा मौका होगा जब बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरों को परीक्षा केंद्र और उसमें आने वाले परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए प्रयोग किया जाएगा.

इस बार उम्मीदवारों ने 14 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 के बीच इसके लिए अप्लाई किया था और 15 अप्रैल को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए. बता दें कि नीट एग्जाम देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए पास करना जरूरी होता है. केवल एम्स और JIPMER पुदुच्चेरी अपने यहां मेडिकल कोर्स के लिए अलग से एग्जाम लेती हैं. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन सभी उम्मीदवारों को विदेश में पढ़ाई करने की अनुमति दे दी, जिन्होंने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक नीट परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया है.

काउंसिल के इस फैसले के बाद इस साल वो उम्मीदवार विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं, जिन्होंने नीट में हिस्सा नहीं लिया हो. नीट के साल में एक बार होने के साथ ही परीक्षा का आयोजन भी पेन और पेपर के माध्यम से करवाया जाएगा. हालांकि कुछ दिन पहले ही मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि पहले साल में उम्मीदवार पेन और पेपर का इस्तेमाल कर सकेंगे. नीट का आयोजन तीन-तीन घंटों के दो चरणों में किया जाएगा. परीक्षा में 180 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें बायोलॉजी के 90 और फिजिक्स-केमेस्ट्री के 45-45 सवाल पूछे गए हैं. इस साल परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार हिस्सा लेने जा रहे हैं, जबकि पिछले साल करीब 13 लाख उम्मीदवारों ने इसमें आवेदन किया था.

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com