नई दिल्ली। हनुमान चालीसा को लेकर पैदा हुआ विवाद अब और तूल पकड़ता जा रहा है। इस पर खूब सियासत भी होती हुई दिख रही है। इस मामले को लेकर अब मुंबई से दिल्ली तक सियासी बवाल देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा इस वक्त मुंबई की जेल में बंद हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मिलकर अपने ऊपर हुए हमले की उन्हें जानकारी दी और महाराष्ट्र के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता फहमीदा हसन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा के साथ धार्मिक पाठ करने की इजाजत मांगी है। उन्होंने इस पत्र में लिखा- मैं फहमीदा हसन खान कांदिवली मुंबई महाराष्ट्र आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की अनुमति दी जाए। कृप्या दिन और समय मुझे बताएं।
फहमीदा हसन ने कहा कि पीएम मोदी जी के आवास के बाहर सर्वधर्म प्रर्थना करने के लिए इजाजत मांगी है क्योंकि अगर इसी तरीके से हम हिन्दुत्व और जैनिज्म जगा सकें तो यह अच्छी बात है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करके अगर हमारे देश को कोई फायदा पहुंचा सकता है, जैसे महंगाई कम हो सकती है, बेरोजगारी कम हो सकती है और देश की भूखमरी खत्म हो सकती है तो ऐसा होना चाहिए।