MP Board Result 2019: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 2019 के अगले महीने घोषित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमपी बोर्ड रिजल्ट 2019 को मई में घोषित किए जा सकते हैं। एमपीबीएसई रिजल्ट (MPBSE) मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। लेकिन अभी तक एमपीबीएसई ने रिजल्ट घोषित करने की तिथि को लेकर कोई ऑफिशियली नोटिस जारी नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड रिजल्ट मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षाएं 01 मार्च से शुरू हुई थी और जो 27 मार्च तक 2019 तक चली थीं।
वहीं इंटर की परीक्षाएं एक महीने तक चली थी। ये परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हुई थी और 2 अप्रैल तक चली थीं। इस बार एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 3,864 केन्द्रों पर और 12वीं की परीक्षाएं 3,554 केन्द्र पर आयोजित कराई थी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार 18 लाख 65 हजार 60 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 10वीं क्लास की परीक्षा में 11 लाख 32 हजार 741 छात्र और 12वीं क्लास की परीक्षा में 7 लाख 32 हजार 319 छात्र शामिल हुए थे।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2019 (MP Board Result 2019): ऐसे करे पाएंगे चेक।
स्टेप 1. सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएंगे।
स्टेप 2. इसके बाद होम पेज पर HSC (Class 10th) Result 2019 और HSSC (Class 12th) Result 2019 लिंक होगा, आपने जिस क्लास की परीक्षा दी है उस पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 3. इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज कर संबिट बटन पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 4. अंत में स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा और आप उसे डाउनलोड कर पाएंगे।