ब्रेकिंग:

MP कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- इसका निर्णय सोनिया गांधी करेंगी

नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “इसका निर्णय सोनिया गांधी करेंगी. मेरी उनसे बात हो गई है. इस पद का निर्णय हाईकमान ही करेगा. अभी मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उनके नाम का विरोध कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यह बात उनसे ही पूछी जानी चाहिए. वैसे हर व्यक्ति स्वतंत्र है अपनी बात कहने के लिए.

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर सिंधिया के अल्टीमटेम के सवाल पर कहा था, “यह सब सोशल मीडिया की देन है, और कुछ नहीं है, जिस दिन सोनिया जी तय करेंगी, उस दिन प्रदेशाध्यक्ष तय हो जाएगा. अभी तो पोस्ट खाली नहीं है, कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अवैध रेत खनन के सवाल पर कहा कि मध्यप्रदेश में अवैध रेत उत्खनन को हर हाल में सख्ती से रोका जाना चाहिये. दो दिन के प्रवास पर ग्वालियर आये सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा, “इसी मुद्दे पर हम चुनाव में जनता के बीच गए थे. इसलिए इसे हर हाल में रोका चाहिए.” उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अवैध खनन अभी भी जारी है. केवल ग्वालियर-चंबल संभाग में ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में अवैध खनन रुकना चाहिए.”

Loading...

Check Also

पाकिस्तान – अलकादिर ट्रस्ट मामले में कोर्ट का फैसला : इमरान खान को 14 और पत्नी बुशरा को 7 साल की सजा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इस्लामाबाद : संघीय राजधानी की एक जवाबदेही अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com