ब्रेकिंग:

MI vs DC: ऋषभ पंत की आतिशी पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 37 रन से हराया

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-12 के दूसरे दिन रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिन के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत () की आतिशी पारी ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया. और इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 37 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. दिल्ली से मिले 214 रनों के बहुत ही मजबूत टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत क्या बिगड़ी कि उसकी पारी कभी संभलती ही दिखाई नहीं पड़ी. एक छोर पर युवराज सिंह ने अपनी फॉर्म दिखाते हुए कुछ कोशिश जरूर की,

लेकिन यह भी नाकाफी रही. और दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज लगातार बढ़ते जरूरी रन औसत के आगे तेजी से स्कोर बटोरते हुए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. मुंबई की टीम कोटे के 19.2 ओवरों में 9 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. दसवें नंबर के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मुंबई के तीन विकेट गिरे, तो एक छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला चल पड़ा. हालांकि, यह थोड़ी ही देर के लिए रुका, जब क्रुणाल पंड्या और युवराज सिंह ने मिलकर छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. बाकी बल्लेबाज लगातार बढ़ते जरूरी रन औसत के आगे हथियार डालते गए. हार्दिक पंड्या खाता भी नहीं खोल सके.

युवराज सिंह ने अपने आतिशी तेवरों के जरिए यह भरोसा जरूर दिया कि उनमें अभी क्रिकेट बाकी है, लेकिन 35 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों से युवराज का यह प्रयास टारगेट को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा जैसा ही रहा. जब टारगेट 214 जैसा अति विशाल हो, तो पावर-प्ले के शुरुआती 6 ओवरों में न केवल ठोस बल्कि आतिशी बल्लेबाजी एक अनिवार्य बात हो जाती है. लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डि कॉक ने जरूर बोल्ट के फेंके तीसरो ओवर में कुछ पटाखे छोड़े, लेकिन रोहित शर्मा (14) को जब ईशांत ने जल्द ही चलता कर दिया, तो अच्छी शुरुआत की बात भी बेमानी हो गई. और इसके बाद तो देखते ही देखते सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डि कॉक भी पवेलियन लौट गए. और मुंबई की पूरी शुरुआत ही बिगड़ गई.

विकेट पतन: 33-1 (रोहित, 3.3), 37-2 (सूर्यकुमार, 5.1), 45-3 (डि कॉक, 5.5), 95-4 (पोलार्ड, 10.5), 95-5 (हार्दिक, 11.2), 134-6 (क्रुणाल, 14.6), 153-7 (कटिंग, 16.2), 170-8 (युवराज, 18.1), 176-9 (मैक्लेनघन, 19.2)

इससे वहले मुंबई से पहले बैटिंग का न्योता पाते हुए दिल्ली ने ऋषभ पंत (78 रन, 27 गेंद, 7 चौके, 7 छक्के) की आतिशी नाबाद अर्द्धशतकीय पारी से मुंबई के सामने जीत के लिए 241 रन का टारेगट रखा है. उनके अलावा कोलिन इंग्राम (47 रन, 32 गेंद, 7 चौके, 1 छक्के) और शिखर धवन (43 रन, 36 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने भी उपयोगी योगदान दिया. और इससे दिल्ली कैपिटल्स ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 213 का बहुत ही मजबूत स्कोर खड़ा किया. ऋषभ पंत 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे. शुरुआत में कुछ अटपटे अंदाज में शॉट खेलने की कोशिश में बाल-बाल बचे, लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे समय गुजरता गया, वानखेड़े पर मानो पंत की सुनामी आ गई! बातें सिर्फ चौकों और छक्कों से हो रही थीं.

पंत का कहर कटिंग के फेंके 15वें ओवर में 2 चौकों और 1 छक्के से 17 रन बटोरने से शुरू हुआ. इसके बाद अगले कुछ ओवरों में मानों स्टेडियम में जमा हजारों दर्शक चौकों-छक्कों की बारिश में भीग गए.  बुमारह के 18वें ओवर में पहले हेलीकॉप्टर से छक्का और फिर चौका जड़ते हुए पंत ने 18 गेंद में पचासा जड़ डाला. और जब दिल्ली कैपिटल्स की पारी खत्म हुई, तो नक्शा पूरी तरह बदल चुका था. बीस ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 213 रन हो चुका था. उसने आखिरी पांच ओवरों में 82 रन जोड़े. और पंत ने सिर्फ 27 गेंदों पर 7 चौकों और इतने ही छक्कों से नाबाद 78 रन की बेहतरीन पारी खेलकर लगभग मैच की पटकथा भी सुनिश्चित कर दी.

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com