रविवार 20 अगस्त को आदि शंकराचार्य आश्रम गोमती तट निकट हनुमान सेतु “उपासना स्थल” में द्वादश ज्योतिर्लिंग का सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ आश्रम के मीडिया प्रभारी प्रवेश तिवारी ने बताया श्रावण मास में प्रत्येक रविवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में यह छठा रविवार था जिसमें आचार्य डॉक्टर सप्तऋषि मिश्र के निर्देशन में महाकालेश्वर तपोभूम गुरुकुल लाल कुआं के ऋषि कुमारो ने वैदिक रीति से रुद्राभिषेक का पूजन संपन्न कराया !
रुद्राभिषेक के पूजन में यजमानों ने काफी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई ,आदि शंकराचार्य आश्रम में हो रहे रुद्राभिषेक के संयोजक हिमांशु अवस्थी कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की, कि इस अवसर पर आश्रम के सभी सदस्य देवेंद्र राय, अजय अवस्थी, विनोद सिंह, मनीष पांडे, कमलेश सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद पाल, वीरेंद्र सिंह, अंकित अग्निहोत्री सहित अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहे ! रुद्राभिषेक संपन्न होने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया !