ब्रेकिंग:

Maruti की नई दमदार कार हुई लॉन्च, शानदार फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

एचडीएन मोटर्स टाटीबंध में शुक्रवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की नई एर्टिगा लॉन्च की गई, जिसका अनावरण विजय दम्मानी, जगदीश झवार और नरेंद्र दुग्गड़ ने किया। एचडीएन मोटर्स जिसे आल इंडिया बेस्ट अवार्डेड शोरूम के रूप में सम्मानित किया गया है। इस शोरूम को मारुति एरीना के नए विज्ञापन में वरुण धवन के साथ आल इंडिया में प्रस्तुत किया गया है। लॉन्च के दौरान मारूति कंपनी से दीपेन जैन, डायरेक्टर विनय नाथानी और उनके पुत्र विवेक और वरुण नाथानी उपस्थित रहे। नई मारूति एर्टिगा की विशेषत में प्रमुख रूप से प्रीमियम लुक के अलावा लम्बाई चौड़ाई और ऊंचाई को बढ़ाया गया है जिससे पीछे की और बैठने वालों को ज्यादा स्पेस एवं आराम मिल सके।
डिज़ाइन की बात करें तो इसका फ्रंट में ग्रिल, प्रोजेक्टेड हेडलैंप के अलावा काफी बदलाव किया गया है जो इसे एक बोल्ड लुक देता है | साइड लुक में बोल्ड करैक्टर लाइन, फ्लोटिंग रूफ आदि अनेक बदलाव किए गए हैं।  इंटीरियर की बात करें तो एप्पल कार प्ले के साथ 6.8 इंच टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम दिया गया हैं, बोतल होल्डर में एसी वेंट इसका एक यूनिक फीचर हैं। सेफ्टी की बात करें तो ड्यूल एयर बैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर एक स्टैण्डर्ड फीचर सभी वेरिएंट में दिया हैं|

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com