Maharashtra Board SSC Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) जल्द ही महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं (SSC) के रिजल्ट जारी करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर अपना रिज्लट चेक कर सकते हैं. बता दें कि ये परीक्षाएं 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थीं. 10वीं की परीक्षा में 17 लाख से भी अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद थे. वहीं पिछले साल जून 8 को महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी किए गए थे. परीक्षा में 17,51,353 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 15,65,884 स्टूडेंट्स पास घोषित किए गए. कुल मिलाकर पिछले साल 10वीं में 89.41 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 – महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 – पेज पर ‘Maharashtra SSC Result 2019’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 – महाराष्ट्र बोर्ड के लॉगिन विंडो पर मांगी गई जानाकारियां दर्ज करें.
स्टेप 4 – सबमिट करें.
स्टेप 5 – आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 6 – रिजल्ट डाउनलोड करें, प्रिंटआउट निकाल लें और भविष्य के लिए इसे सेव कर लें.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की स्थापना 1965 को हुई थी. महाराष्ट्र बोर्ड का अधिकार क्षेत्र नौ डिविजनल बोर्ड्स तक फैला है. इनमें पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिर शामिल हैं.
Maharashtra Board SSC Result 2019: जल्द ही जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, इस तरह से करें चेक
Loading...