ब्रेकिंग:

Loksabha Election Results 2019: आंध्र प्रदेश से बीजेपी के लिए नहीं आ रही अच्छी खबर, चंद्रबाबू नायडू बड़ी हार के करीब, जगनमोहन होंगे अगले मुख्यमंत्री

आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के भी वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझान तो यही इशारा दे रहे हैं कि आंध्र प्रंदेश की जनता ने सत्ता के लिए वाईएसआर कांग्रेस पर भरोसा जताया है. सत्तारुढ़ पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के हाथ बड़ी हार लगने वाली है. यह हार खासकर आंध्रप्रदेश के मौज़ूदा मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडु के लिए बहुत बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में दौरा करके विपक्षी पार्टियों को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लामबंद करने की कोशिश कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक के आंकड़ों के मुताबिक, 175 सीटों में से 169 का आंकड़ा आ गया है. इनमें YSRC को 140 सीटों पर बढ़त है. वहीं, सत्तारुढ़ पार्टी TDP मात्र 27 सीटों पर आगे है.

बता दें कि 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान हुए थे. पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का तेलुगू देशम पार्टी के साथ गठबंधन था. इस वजह से बीजेपी कुछ सीटें भी जीतने में सफल रही थी. लेकिन इस बार Loksabha Elections 2019 और Andhra Pradesh Assembly Results 2019 में बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है. दोनों ही चुनावों BJP एक भी सीट पर लीड नहीं कर रही है. चौंकाने वाली आंकड़ा तब सामने आया जब शुरुआती रुझान में चंद्रबाबू नायडु कुप्पम विधानसभा क्षेत्र में पीछे चले गए. पहले चरण की मतगणना के बाद तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख वाईएसआर कांग्रेस के कृष्ण चंद्र मोउली से 67 वोट से पीछे चल रहे हैं. वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी पुलीवेंदुला विधानसभा क्षेत्र में दो हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.

Loading...

Check Also

समाजवादी पार्टी, जम्मू और कश्मीर के महासचिव (संगठन) डॉ. फैयाज अहमद भट ने श्री राजपाल सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर, डॉ. फैयाज अहमद भट ने समाजवादी पार्टी के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com