ब्रेकिंग:

LIVE : संसद में उठा मंदसौर हिंसा का मुद्दा..

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही. सत्र शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही विपक्ष ने किसानो के मुद्दे को उठाकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पीएम मोदी भी लोकसभा में मौजूद थे. भारी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दी  है.

संसद में आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है. सत्र की शुरुआत में शरद यादव ने किसानो के मुद्दे पर सरकार को घेरा साथ ही दिग्विजय सिंह ने भी किसानो का मुद्दा उठाया है. किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में भड़की हिंसा का मुद्दा उठाते हुए दिग्गी ने कहा कि किसानो के लिए कुछ नही किया जा रहा है. बल्कि अपना हक मांगने पर उन्हें गोलियां दी जा रही है.

पहले दिन मानसून सत्र के शुरुआत कभी हंगामेदार रहा. बसपा चीफ मायावती ने बोलने का समय नही मिलने से नाराज होकर राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. आज बुधवार को फिर हंगामे के असार नजर आ रहे है. विपक्ष इस मुद्दे पर हंगामा कर सकता है. इसके अलावा राज्यसभा में मॉब लिंचिंग और दलितों के मुद्दे पर बहस भी हो सकती है.

गौरतलब है कि पहले दिन हंगामे के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती नाराज होकर राज्यसभा से इस्तीफा देकर बहर चली गई थी. कांग्रेस ने भी मायावती का समर्थन करते हुए सदन से वॉकआउट किया था. वही माया के इस्तीफे के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें उनकी तरफ से राज्यसभा में जाने का ऑफर दिया है. बुधवार को सत्र शुरू होने से पहले संसद में ही बीजेपी संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई.

इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में हुई पीएम मोदी कि विदेश यात्रा की तारीफ की, वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी पर अपनी बात रखी. सुषमा ने कहा कि हाल ही में जो पीएम की यात्राएं रही हैं, वह ऐतिहासिक थी. वही बैठक के बाद विपक्ष से सदन को शांति पूर्वक चलने के अपील की गई.

Loading...

Check Also

लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कन्नौज और हमीरपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com