एक सही साथी चुनना अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है। प्रपोज डे आ गया है। बातें जो अब तक दिल में छुपी थी वह बयां करने का यह बिलकुल ठीक समय है। अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल गया है जिसके साथ आपने पहले काफी समय साथ बिताया है और उसके साथ आप अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती हैं। तो उनके रिंग के साथ आकर प्रपोज करने का इंतजार न करें बल्कि उन्हें खुद अच्छा सा सरप्राइज दें और हमेशा के लिए इसको यादगार स्टोरी बना दें। आज हम आपके साथ ऐसे ही कुछ बेस्ट प्रपोजल आइडिया शेयर करने जा रहे हैं।
अगर आपका पार्टनर एडवेंचरस है
अपने पार्टनर को एडवेंचरस डेट पर लेकर जायें। जैसे आप ट्रेकिंग या पैराग्लाइडिंग का प्लान कर सकती हैं। आप पैराग्लाइडिंग पर उड़ान भरने से पहले अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं या और भी कुछ क्रिएटिव सोचकर कुछ प्लान कर सकते हैं। टीवी देखना है पसंद
अगर आपके प्रेमी को टीवी देखना पसंद है। तो आप उनके किसी पसंदीदा शो या कोई न्यूज प्रोगाम बनाकर अपने दिल की बात कह सकते हैं।
एनीमल लवर
अगर आपके पार्टनर को जानवरों से बहुत प्यार है या उनके पास कोई पालतू जानवर है, तो उस जानवर की मदद से आप कुछ इंट्रेस्टिंग तरीके से अपने दिल की बात बयां कर सकती हैं। आप चाहे तो अपने पैट को प्यारा से ड्रेस पहनाकर उस पर अपना मैसेज लिख प्रपोज कर सकती हैं।
खाने के शौकिन
अगर आपका पार्टनर खाने का शौकीन है तो आप उनकी पसंदीदा खाने का बनाकर उसे “MARRY ME” लिखकर सजा कर उन्हें प्रपोज करें। अगर आपका बजट ज्यादा हो तो आप खाने में प्रपोजिंग रिंग भी छुपा सकती हैं।
डांस लवर
अगर आपके पार्टनर को डांस करना बहुत पसंद है। तो अपने मैसेज को रिकॉर्ड कर एक ऑडियो तैयार कर लें। उनके पसंदीदा गानों पर उनके साथ डांस करते हुए बीच में अपने दिल की बात वाला ऑडियो प्ले कर उन्हें सरप्राइज दें।
Lifestyle/Propose Day :लड़कों को प्रपोज करने का परफेक्ट तरीका, ऐसे कहें अपने दिल की बात
Loading...