ब्रेकिंग:

LG ने लॉन्‍च किया G7 थिनक्यू स्मार्टफोन जो वाटर रेसिटेंस से लैस है ,जाने क्या है इसकी विशेषता

लखनऊ-नई दिल्‍ली : एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने सोमवार को नवीनतम प्रीमियम स्मार्टफोन जी7थिनक्यू लॉन्च किया. यह धूल और वाटर रेसिटेंस से लैस है. यह स्मार्टफोन 10 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर 39,990 रुपये में उपलब्ध होगा.
नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है ताकि सबसे ज्यादा डिमांडिंग टास्क और ऐप्स आसानी से चल सकें. स्मार्टफोन आईपी68, बूमबॉक्स स्पीकर्स और डुअल 16+16 एमपी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कैमरा और अन्य विशेषताओं का संयोजन से लैस है.

 

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए मोबाइल बिजनेस हेड अद्वैत वैद्य ने कहा, “पावर-पैक फीचर लिस्ट के साथ, स्मार्टफोन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ शामिल किया गया है जो ग्राहकों के लिए रियल टाइम एंगेजमेंट का स्तर बढ़ाता है.”

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जी7थिनक्यू में एआई कैम अब और अधिक इंटेलिजेंस ऑप्टिमाइज्ड शॉट्स के लिए आठ से ज्यादा, 19 शूटिंग मोड देता है. यदि कोई यह सिफारिश करता है कि एआई कैम उनकी रुचि के अनुरूप नहीं है तो यूजर्स तीन अन्य प्रभाव विकल्पों में से चुनकर अपनी तस्वीरों को और बेहतर बना सकते हैं.कम रोशनी वाली फोटोग्राफी को नए सुपर ब्राइट कैमरे के साथ एक नए स्तर पर ले जाया गया है जो कम रोशनी में ली गई फोटो से चार गुना ज्यादा ब्राइट हैं. पिक्सेल बिनिंग और सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग के संयोजन के माध्यम से, एआई एल्गोरिदम कम रोशनी में शूटिंग करते समय स्वचालित रूप से कैमरा सेटिंग्स को समायोजित करता है.

Loading...

Check Also

आरक्षण मारने वाले हर जगह हैं भाजपा के लोग : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, फूलपुर/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज फूलपुर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com