एलजी ने अपने पहले रोलेबल फोन की झलक दिखाई है। एलजी का रोलेबल फोन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में टीज किया गया है। एलजी का आने वाला रोलेबल फोन कंपनी के Explorer Project का हिस्सा है।
फिलहाल, कंपनी ने अपने इस फोन के और किसी डीटेल्स का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इस डिवाइस का नाम LG Rollable होगा।
LG Rollable फोन को पहली बार पिछले साल सितंबर में उस समय टीज किया गया था, जब कंपनी ने अपने पहले ‘प्रोजेक्ट एक्सप्लोरर’ फोन Wing की घोषणा की थी।
अपनी खास रीसाइजबल स्क्रीन के कारण एलजी रोलेबल फोन आसानी से ट्रेडिशनल फोन से मिनी टैबलेट में बदल जाता है। हालांकि, कंपनी ने फोन के रोलेबल डिस्प्ले के साइज के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। साथ ही, अभी यह क्लीयर नहीं है कि रोलेबल फोन कब लॉन्च होगा।
कोरियाई पब्लिकेशन ETNews की रिपोर्ट के मुताबिक, LG Rollable फोन इस साल मार्च में कभी भी आ सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फोन में 6.8 इंच की स्क्रीन होगी, जिससे 7.4 इंच तक बढ़ाया जा सकेगा।