वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी Versys 1000 बाइक की प्री-बुकिंग शुरु कर दी है। इस बाइक की बुकिंग अमाउंट 1.5 लाख है और उम्मीद की जा रही है कि इसे अप्रैल 2019 के बाद डिलिवर किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।
कंपनी का दावा
कंपनी का दावा है कि नई वर्सेस 1000 में पहले से ज्यादा कम्फर्ट मिलेगा और इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पिछली वर्सेस की तुलना में गलियों में भी बेहतरीन राइड का मजा देगी।
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर युकाता यामाशिता के अनुसार लोकली असेंबल होने वाली वर्सेस 1000 अच्छे दामों पर बेचे जाने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की कोशिश है कि अपने कस्टमर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा बाइक्स खरीदने का मौका उपलब्ध करवा सकें। अनुभव शेयर करते हुए कहा कि पिछली वर्सेस 1000 के साथ हमें अच्छी सफलता मिली थी। हमें कस्टमर्स की तरफ से काफी क्वेरीज आ रही थी इसलिए हमें इस बार फिर अच्छी सफलता की उम्मीद है। अपने कस्टमर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा बाइक्स खरीदने का मौका उपलब्ध करवा सकें। अनुभव शेयर करते हुए कहा कि पिछली वर्सेस 1000 के साथ हमें अच्छी सफलता मिली थी।
Kawasaki ने भारत में शुरू की अपनी दमदार बाइक Versys 1000 की प्री-बुकिंग
Loading...