ब्रेकिंग:

Karnataka: बागी विधायकों ने कांग्रेस और JDS नेताओं से बताया खतरा, आधी रात होटल पहुंचे पुलिस कमिश्नर

नई दिल्ली: मुंबई के एक होटल में शनिवार से रुके कर्नाटक के बागी विधायकों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और जेडीएस (JDS) नेता बुधवार को मुंबई पहुंच चुके हैं. मुंबई पुलिस को लिखे एक पत्र में 10 विधायकों ने कहा कि वह कर्नाटक से मुंबई आ रहे राज्य के नेताओं से नहीं मिलना चाहते हैं. इस पत्र पर 10 विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं. पत्र में कहा गया, ‘हमने सुना है कि श्री कुमारस्वामी और श्री शिवकुमार के आने से होटल में हंगामा हो सकता है और हमें उनसे खतरा महसूस हो रहा है. हम उनसे मिलना नहीं चाहते.

कृपया इस मामले में हमारी मदद करें और उन लोगों को होटल में घुसने की इजाजत ना दें.’ विधायकों की मांग के बाद महाराष्ट्र स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स और पुलिस की दंगा कंट्रोल टीम होटल में पहुंच गई है. एसीपी दिलीप सावंत भी होटल पहुंचे हैं. पत्र में विधायकों ने कहा, ‘हालांकि कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी मुंबई नहीं आ रहे हैं. लेकिन जेडीएस विधायक शिवालिंगे गौड़ा और कांग्रेस नेता शिवकुमार आज मुंबई आ रहे हैं.’ बता दें कि शनिवार से ही कर्नाटक में राजनीतिक संकट जारी है. 14 विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से 10 विधायक मुंबई के होटल में रुके हुए हैं. कांग्रेस ने इस मामले पर बीजेपी पर जोड़-तोड़ के आरोप लगाए हैं और कहा है कि बीजेपी के नेता मुंबई के होटल में लगातार आ रहे हैं.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com