अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने एक्सरसाज कांस्टेबल के 518 पदों पर वैकेंसी निकाली है. लंबे समय से नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां मिल रहा है कांस्टेबल के पदों पर मौका… जानें- कैसे करें आवेदन जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं. जानें- कैसे कर सकते हैं आवेदन. पढ़ें पूरी जानकारी
योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वींकक्षा पास की है. जहां एक्साइज कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के 10वीं कक्षा जरूरी है.उम्र सीमा
एक्साइज कांस्टेबल (JECCE): 01.08.2018 तक उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 25 साल और न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए.
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये और SC/ST और झारखंड के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये फीस है.
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति झारखंड में होगी.
पे-स्केल
एक्साइज कांस्टेबल (JECCE): 5200 से 20200 रुपये.
कब तक करें आवेदन
एक्साइज कांस्टेबल: आवेदन करने की प्रक्रिया की आखिरी तारीख 21 जून 2019 है. उम्मीदवार इस तारीख से पहले आवेदन करें.
JSSC ने 10वीं के लिए कांस्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
Loading...