ब्रेकिंग:

JP की जयंती समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे यशवंत व शत्रुघ्न, अखिलेश की तारीफ करते हुए पीएम मोदी और शाह पर साधा निशाना

लखनऊ : भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में इस समय इमरजेंसी जैसे हालात हैं। सरकार की चमचागिरी न करने वालों के खिलाफ छापा मारा जा रहा है। अगर गठबंधन बना तो 1977 वाली जीत फिर दोहराई जा सकती है।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे यशवंत सिन्हा ने अखिलेश यादव की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश की कैबिनेट की हालत ऐसी है कि गृहमंत्री को पता नहीं कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लग रहा है। रक्षामंत्री को नहीं पता कि रफाल सौदे में नई कंपनी का प्रवेश हो रहा है। वित्तमंत्री को पता नहीं कि नोटबंदी होने वाली है। विदेश मंत्री पीएम के साथ दौरे पर जाने की जगह बैठकर ट्वीट करती हैं। उन्हें ट्विटर मंत्री कहा जाता है। सबकुछ सिर्फ एक व्यक्ति के हाथ में है।

उन्होंने पीएम मोदी पर गरीबी की बात कहकर चुनाव में वोट मांगने की भी निंदा की। कहा कि गरीब तो लाल बहादुर शास्त्री भी थे लेकिन उन्होंने कभी इसे नहीं कहा।

उन्होंने कहा कि आज मोदी जी बचपन में चाय बेचने की बात करते हैं पर वो स्टेशन तो तब बना ही नहीं था। सिन्हा ने कहा कि अगर देश भर में गठबंधन होता है तो 1977 के चुनाव परिणाम दोहराए जा सकते हैं। तब इंदिरा गांधी की बुरी तरह हार हुई थी।

बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को लखनऊ में आयोजित सपा  कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के समारोह में पहुंचे. कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू ने कहा कि वे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में आए थे. अटल जी के वक्त लोकशाही थी, आज तानाशाही चल रही है.खोखली जुमलेबाजी नहीं चलेगी.

उन्होंने कहा कि अखिलेश के ऊर्जावान और ओजस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जयप्रकाश जी के सपनों को पूरा करेगा और भाजपा का सफाया करने में सफल होगा.शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘यहां अखिलेश तैयार है, बिहार में तेजस्वी तैयार हो चुका है. अब डरने को जरूरत नहीं है.’

ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ईवीएम पर भी निगाह और खयाल रखना. मैं मन की बात तो नहीं करता क्योंकि इस पर पेटेंट किसी और का है, मैं दिल की बात करता हूं.

Loading...

Check Also

“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर अधिकारी क्लब से आकाश गंगा तक एकता दौड़ आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मंगलवार 29 अक्टूबर,2023 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com