JKBOSE 11th Result 2019: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जम्मू डिवीजन कक्षा 11 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल जेकेबोस 11वीं की परीक्षा में 66 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। आप जेकेबोस की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर अपना जेकेबोस 11वीं रिजल्ट 2019 देख सकते हैं। जेकेबोस 11वीं की परीक्षा के लिए 44 हजार 226 छात्रों ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 28 हजार 996 छात्र 11वीं परीक्षा में शामिल हुए थे। जेकेबोस 11वीं रिजल्ट 2019 में 7 हजार 744 छात्रों ने डिस्टिंकशन और 11 हजार 984 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कश्मीर डिवीजन के लिए 11वीं का रिजल्ट घोषित किया था। जिसमें एसआरएम वेल्किन हायर सेकेंडरी स्कूल सोपोर के तहनियत शेख ने 500 में से 493 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। जम्मू डीवीजन में मदर इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरएस पूरा के 116 छात्रों ने डिस्टिंकशन और 115 प्रथम श्रेणी प्राप्त की है इनमें साइंस स्ट्रीम में स्कूल की अमीशा शर्मा ने 97.6 प्रतिशत और सुनिधि अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कामर्स में याशिका ने 93.6 प्रतिशत अंक और अंजलि देवी ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें एसआरएम वेल्किन हायर सेकेंडरी स्कूल सोपोर के तहनियत शेख ने 500 में से 493 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था।
JKBOSE 11th Result 2019: 11वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, इन तरीकों से करें चेक
Loading...