ब्रेकिंग:

Jio को टक्कर देने उतरा BSNL, आठ राज्यों में 399 रुपये के रीचार्ज प्लान को मात्र 100 रुपये में दे रही कम्पनी..ये होंगीं शर्तें

लखनऊ : Jio को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल अब सीधे मैदान में उतर गया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए बीएसएनल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने 399 रुपये के प्लान में बड़ा बदलाव किया है और एक मेगा ऑफर जारी किया है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल 399 रुपये के रीचार्ज प्लान को मात्र 100 रुपये में दे रही है. हालांकि यह ऑफर सिर्फ सात राज्यों के लिए ही है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा राजस्थान, पंजाब और जम्मु कश्मीर जैसे राज्य शामिल हैं।


इस ऑफर का फायदा इन राज्यों में रहने वाले उन नए ग्राहकों को मिलेगा, जो बीएसएनएल के नेटवर्क से जुड़ रहे हैं। इसके अलावा उन लोगों को भी इस रीचार्ज प्लान का फायदा मिलेगा जो मोबाइल नंबर पॉर्टेबिलिटी के ज़रिए बीएसएनएल के नेटवर्क से जुड़ रहे हैं।

ये कूपन इन 7 राज्यों में एलपीजी के डीलरों द्वारा दिए जा रहे है। यह ऑफर उन लोगों के लिए है जो अपना एलपीजी कनेक्शन आईओसीएल या फिर एचपीसीएल से लेते हैं। इन राज्यों में रहने वाले ग्राहकों को इस ऑफर को लेने के लिए आईओसीएल या फिर एचपीसीएल (IOCL/HPCL) के घरेलू एलपीजी बिलों पर बीएसएनएल कूपन को प्रिंट करवाना होगा। जो लोग बीएसएनल कूपन को इन एलपीजी बिलों पर प्रिंट करवाएंगे, उन्हें ऑपरेटर से नया सिम कार्ड मिलेगा और उसके बाद 399 रुपये वाला पहला रीचार्ज सिर्फ 100 रुपये में हो जाएगा। इस सिम कार्ड को बीएसएनएल के किसी भी टच पॉइंट से लिया जा सकता है।

बीएसएनएल ने 399 रुपये का यह स्पेशल टैरिफ प्लान इस साल अगस्त में रक्षा बंधन के मौके पर लॉन्च किया था। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि इस सर्विस का फायदा मुंबई और दिल्ली में रहने वाले बीएसएनएल ग्राहक भी उठा सकते हैं। इस प्लान में रोजाना 1जीबी का डेटा मिलता है। 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा के साथ इस प्लान की वैधता 74 दिनों की है।

Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com