भारत में इंटरनेट की खपत बहुत बड़ गई है और इंटरनेट भी लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका हैं। जब से भारत की टेलीकॉम मार्केट में जियो ने एंट्री ली है, तब से डेटा बहुत सस्ता हो गया है और साथ ही कॉल भी अनलिमिटेड हो गई है। वहीं, अब दूसरी दूरसंचार कंपनियां भी ग्राहकों के लिए सस्ते डेटा पैक्स पेश कर रही हैं। आज हम आपके लिए जियो के कुछ चुनिंदा डेटा पैक्स लेकर आए हैं, जिनमें उपभोक्ताओं को कम कीमत में ज्यादा डेटा मिलेगा…..ये हैं Jio के डेटा प्लान
1. 1. जियो अपने ग्राहकों को 98 रुपए में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ 300 एसएमएस फ्री में दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
2. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए 149 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है। इतना ही नहीं जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
3. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 199 रुपए का पोस्ट पेड प्लान पेश किया है। इस पोस्ट पेड प्लान के तहत कंपनी यूजर्स इस्तेमाल के लिए 25 जीबी डेटा दे रही है।
4. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को कुल 126 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है।
5. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 349 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ कुल डेटा 105 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।
Jio के अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉल
Loading...