ब्रेकिंग:

Jammu & Kashmir: राहुल गांधी का श्रीनगर दौरा, खीर भवानी मंदिर में किए दर्शन

श्रीनगर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे।

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी अलसुबह मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके स्थित मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यह एक निजी दौरा था। राहुल जी मंदिर के दर्शन करना चाहते थे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कई पार्टी नेता और समर्थक मंदिर परिसर के बाहर इंतजार कर रहे थे। गांधी यहां आधे घंटे से अधिक समय तक रुके। यहां से सीधा वह नजदीक स्थित मीर बाबा हैदर की दरगाह पर भी गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद गांधी डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल पहुंचे।

कांग्रेस सांसद सोमवार शाम यहां एक होटल में, जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी के ‘रिसेप्शन’ में शामिल हुए थे। मंगलवार को वह एमए रोड पर पार्टी के एक मुख्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।” गांधी मंगलवार शाम तक दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com