ब्रेकिंग:

ISRO ने साइंटिस्ट और इंजीनियर पद के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रकिया

इसरो (ISRO) यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने नोटिफिकेशन जारी कर साइंटिस्ट और इंजीनियर के 18 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसरो भर्ती 2019 के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ने सिविल, इलेक्ट्रिकल, रेफ्रिजेशन और एयर कंडीशनिंग और आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 जनवरी 2019 तक 35 साल या उससे कम होनी चाहिए। वहीं एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 40 साल से कम और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 38 साल से कम होनी चाहिए। पूर्व-सैनिक और दिव्यांगों (पीडब्ल्यूडी) को आयु में छूट दी गई है।
15 जनवरी तक आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह 15 जनवरी 2019 से पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक प्रदर्शन और बायोडाटा देखने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
लिखित परीक्षा का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा। ये परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी।
ऐसे होगा सेलेक्शन
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मार्च 2019 के दूसरे / तीसरे हफ्ते में ईमेल द्वारा भेजा जाएगा। लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।
इंटरव्यू में जो उम्मीदवार 60% अंक हासिल करेंगे, चयन पैनल योग्यता के क्रम में उन पर विचार करेगा। जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति साइंटिस्ट/ इंजीनियर के पदों पर की जाएगी उनकी सैलरी प्रति महीने 56,100 रुपये होगी।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com