फातोर्दा: राहुल भेके और कप्तान सुनील छेत्री के गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ISL 2018 के पांचवें सत्र में अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए गुरुवार को यहां एफसी गोवा को 2-1 से हराया। गोवा के लिए सत्र में यह दूसरी हार है जिसके बाद टीम आठ मैचों से 16 अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। बेंगलुरु की यह पांचवीं जीत है और छह मैचों से उसके भी 16 अंक हैं लेकिन गोल अंतर में गोवा आगे है। मैच का पहला गोल बेंगलुरू के लिए राहुल भेके ने 34वें मिनट में किया।
पहले हाफ में बेंगलुरू 1-0 से आगे रही। दूसरा हाफ काफी नाटकीय रहा। इस हाफ में दोनों टीमों के एक-एक खिलाडिय़ों को लाल कार्ड दिखाए गए। दोनों 10-10 खिलाडिय़ों के साथ खेलने को मजबूर हुईं। वापसी की चाह के लिए आतुर गोवा ने 72वें मिनट में बराबरी का गोल करते हुए मैच का रोमांच वापस ला दिया लेकिन 77वें मिनट में बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागकर अपनी टीम को फिर बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही। अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए गुरुवार को यहां एफसी गोवा को 2-1 से हराया। गोवा के लिए सत्र में यह दूसरी हार है जिसके बाद टीम आठ मैचों से 16 अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। बेंगलुरु की यह पांचवीं जीत है और छह मैचों से उसके भी 16 अंक हैं लेकिन गोल अंतर में गोवा आगे है।