ब्रेकिंग:

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो की शूटिंग के बीच हर केकेआर मोमेंट को जी रही हैं इशिता गांगुली

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : आईपीएल का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है और सिर्फ फैन्स ही नहीं, हमारे फेवरेट सेलिब्रिटीज़ भी इस जोश में पूरी तरह डूबे हुए हैं। कोई स्टेडियम जाकर अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा है, तो कोई अपनी बिज़ी शूटिंग शेड्यूल के बीच से वक्त निकाल कर मैच का मज़ा ले रहा है। ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में चमकीली का किरदार निभा रहीं इशिता गांगुली भी उन्हीं में से एक हैं, जिनके लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जज़्बा है।
इशिता गांगुली कहती हैं, “क्रिकेट हमेशा से मेरे लिए खुशी मनाने और एन्जॉय करने का जरिया रहा है और आईपीएल के दौरान तो यह मेरा जुनून बन जाता है। मैं एक प्राउड बंगाली हूँ और केकेआर मेरी ऑल-टाइम फेवरेट टीम है। ”
शूटिंग के बिज़ी शेड्यूल के बीच भी इशिता अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का हर चौका-छक्का देखने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। वे कहती हैं, “मेरे लिए मेरा मेकअप रूम ही मेरा छोटा-सा क्रिकेट ज़ोन बन जाता है। ।”
लेकिन इशिता के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक साथ जोड़ने का भाव भी है। वे कहती हैं, “सेट पर हम सब अलग-अलग शहरों और बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन जैसे ही केकेआर का मैच शुरू होता है, सब एक टीम बन जाते हैं। साथ में स्नैक्स शेयर करना, हँसी-मज़ाक और मैच के हर हाई-पॉइंट पर रिएक्शन देना, यही तो असली मज़ा है।“ और इसके बाद वे हँसते हुए कहती हैं, “क्रिकेट देखने का फायदा चमकीली को भी मिल रहा है !”
स्क्रीन पर भले ही चमकीली ड्रामा और ट्विस्ट मे उलझी हो, लेकिन ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ के सेट पर माहौल मस्ती, दोस्ती और क्रिकेट के चियर से भरपूर है।

देखते रहिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

Loading...

Check Also

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई कर पीड़ितों की सुनी समस्याएं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त), उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com