ब्रेकिंग:

‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में गौरी की भूमिका वाली ईशा पाठक ने कहा, “अच्छे लोगों के साथ होना ही संपन्न होना है।”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना – बिहार : सन नियो अपने नए शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ की घोषणा कर चुका है और इसकी स्टार कास्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस शो की मुख्य भूमिका में इशा पाठक नजर आएंगी, जो गौरी का किरदार निभाएंगी। दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाने वाली इशा ने हाल ही में अपने किरदार और इसके प्रति अपने जुड़ाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताई।

अपने किरदार गौरी के बारे में बात करते हुए इशा पाठक ने कहा,”गौरी मेरे लिए बहुत खास किरदार है क्योंकि वह प्रेम, धैर्य और आस्था से भरपूर है। वह मानती है कि रिश्ते ही जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं और परिस्थितियाँ चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हों, अगर सही लोग आपके साथ हैं, तो आप वास्तव में समृद्ध हैं। वह एक साधारण परिवार से आती है, फिर भी कभी शिकायत नहीं करती और न ही उम्मीद खोती है। वह माँ पार्वती की भक्त है और उन्हें अपनी मां मानती है, जिससे उसे हर चुनौती को एक मुस्कान के साथ स्वीकार करने की शक्ति मिलती है। मुझे पसंद है कि वह हर परिस्थिति को सकारात्मक घटना से जोड़ती है और इस विश्वास में जीती है कि माता पार्वती हमें वही देती हैं जिसकी सच में आवश्यकता होती है, न कि केवल वह जो हम चाहते हैं।”

इशा ने आगे कहा,”गौरी का किरदार निभाना मेरे लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक सफर है। वह हर परिस्थिति में अच्छाई देखती है और दिव्य प्रेम पर विश्वास रखती है। कठिनाइयों से घिरी होने के बावजूद वह अपनी विनम्रता और सकारात्मकता को कभी खोने नहीं देती। मुझे यह बात बहुत पसंद है कि वह हर संघर्ष को एक अवसर की तरह देखती है, यह मानकर कि यह केवल विश्वास की परीक्षा है। गौरी की शक्ति लड़ाई लड़ने में नहीं, बल्कि प्रेम और विश्वास के साथ उन्हें सहने में है। मैं उम्मीद करती हूँ कि दर्शक उसकी मासूमियत, रिश्तों में उसकी अटूट आस्था और उसके जीवन को देखने के सुंदर दृष्टिकोण से खुदको जोड़ पाएंगे।”

अभिनेत्री ईशा पाठक ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो में गौरी की प्रेरणादायक यात्रा को जीवंत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आस्था, प्रेम और रिश्तों की ताकत से भरपूर इस अनोखी कहानी का साक्षी बनने के लिए तैयार हो जाइए, सिर्फ सन नियो पर!

Loading...

Check Also

ब्रिटेन से आये दल ने साझा किया महाकुंभ का अनुभव, प्रमुख सचिव मेश्राम ने दल को कुजीन, चिकनकारी, दुधवा आदि की भी जानकारी दी

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित फैमट्रिप पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com