अबु धाबी। भारतीय टीम में शामिल मुंबई इंडियंस के तीन सदस्य कप्तान रोहित शर्मा , तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक निजी चार्टर उड़ान से अबु धाबी पहुंच गए हैं।
तीनों खिलाड़ी अपने परिवार के साथ आज यहाँ पहुंचे और आईपीएल के दिशानिर्देशानुसार उन्हें आज से छह दिन के सख्त क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट भारतीय खेमे में कोरोना की आशंका के चलते रद्द करना पड़ा जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों को यूएई पहुंचाने के लिए निजी चार्टर विमान का सहारा लिया।
सभी सदस्यों का रवानगी से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया था। आगमन के पश्चात उनका नया आरटी-पीसीआर टेस्ट अबु धाबी में लिया गया और यह ही नेगेटिव आया ।