इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) का आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद ने 19ओ ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं। दीपक हुड्डा और शाकिब अल हसन की जगह कप्तान केन विलियमसन और शाहबाज नदीम की टीम में वापसी हुई है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन की शुरुआत हार के साथ की है। दोनों टीमों को ऐसा लग रहा था कि वे अपने मैच में जीत की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद को केकेआर ने हराया जबकि राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अबतक 9 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें हैदराबाद को पांच मैचों में जीत मिली है जबकि राजस्थान 4 मैच जीतने में कामयाब रहा है। अगर बता करें तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की तो दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें हैदराबाद को 2 मैचों में जीत मिली है जबकि राजस्थान ने एक भी मैच नहीं जीता है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
केन विलियमसन के खेलने पर कोई आधिकारिक खबर नहीं है, लेकिन इस मैच में उसके खेलने की अधिक संभावना है। विलियमसन के खेलने पर शाकिब अल हसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। विलियमसन के आने के बावजूद विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। दीपक हुड्डा की जगह शाहबाज नदीम को टीम में जगह मिल सकती है। डेविड वार्नर और बेयरस्टो ओपनिंग करेंगे। मनीष पांडे और युसूफ पठान अन्य बल्लेबाज हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स अपने प्लेइंग 11 में शायद ही कोई बदलाव करे. रहाणे और बटलर सलामी बल्लेबाज हैं। इस मैच में स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। स्टोक्स टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं। त्रिपाठी और गौतम को अपनी भूमिकाएं निभानी होंगी। गौतम और गोपाल स्पिन-गेंदबाजी की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। जबकि उनातकट, आर्चर और कुलकर्णी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):
राजस्थान रॉयल्स (RR): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल