इंडियन प्रीमियर लीग 2019 यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में पहली बार लगातार दो जीत हासिल करने के बाद आरसीबी पंजाब के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। आरसीबी टीम को इस प्रतियोगिता में जिंदा रहने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे जबकि पंजाब अंक तालिका में ऊपर चढ़ना चाहेगी। मोहाली में अपनी आखिरी मैच में आरसीबी के आठ विकेट से विजयी होने के बाद दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी।
एमए चिदंबरम स्टेडियम रिकॉर्ड
पहली पारी का औसत स्कोर- 170 दूसरी पारी का औसत स्कोर- 150
उच्चतम कुल स्कोर- 263/5 (20 ओवर) आरसीबी बनाम पुणे
सबसे कम कुल स्कोर- 82/10 (15.1 ओवर) आरसीबी बनाम केकेआर
उच्चतम स्कोर का पीछा- 207/5 (19.4 ओवर) सीएसके बनाम आरसीबीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उमेश यादव के स्थान पर बाएं हाथ के गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को टीम में शामिल कर सकती है। उनके पास तेज गेंदबाजी विभाग में डेल स्टेन और नवदीप सैनी जैसे अच्छे गेंदबाज है। पार्थिव पटेल और विराट कोहली ओपनिंग करते रहेंगे जबकि तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स आ सकते हैं। अक्षदीप नाथ को मार्कस स्टोइनिस और मोइन अली से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। टीम में युजवेन्द्र चहल अकेले स्पिनर हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
किंग्स इलेवन पंजाब अपनी प्लेइंग 11 में शायद ही कोई बदलाव करे। केएल राहुल और क्रिस गेल की ताबड़तोड़ जोड़ी ओपनिंग करेगी जबकि मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। राहुल और गेल इस समय शानदार फॉर्म में है और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप 5 में हैं। हार्डस विलोजेन, मोहम्मद शमी और सैम कुरेन तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सभालेंगे जबकि मुरुगन अश्विन और रवि अश्विन स्पिनर हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम क्यूरन, रवि अश्विन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हार्डस विलोजेन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, पवन नेगी, उमेश यादव/कुलवंत खेजरोलिया, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
IPL 2019 RCB Vs KXIP: पंजाब के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी आरसीबी, हारे तो खेल खत्म
Loading...