ब्रेकिंग:

IPL 2019 KXIP vs SRH: विजयी पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने कहा- जीतने वाली टीम का हिस्‍सा बनकर खुश हूं

किंग्स इलेवन पंजाब और भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं को लेकर विवादस्पद बयान को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने निलंबित कर दिया गया था। और उनके करियर पर खतरा मंडराने लगा था। हालांकि सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया।

इस जीत में राहुल ने अहम भूमिका निभाई। 71 रनों की मैच विजयी पारी खेलने वाले केएल राहुल ने जीत के बाद कहा कि पहले कुछ मैचों में जैसा चाहता था, वैसी शुरुआत नहीं कर पाया। अभी अपनी बल्‍लेबाजी का लुत्‍फ उठा रहा हूं और जीतने वाली टीम का हिस्‍सा बनकर खुश हूं। क्रिस गेल के साथ लंबे समय से खेल रहा हूं और मयंक के साथ बल्‍लेबाजी करने में मजा आया। हमारी बल्‍लेबाजी ईकाई ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। बतातें चलें कि आईपीएल के पहले दो मैचों में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा। हालांकि इसके बाद शानदार वापसी करते हुए पिछले चार मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक लगा दिए।

ऐसा रहा मैच का हाल 
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की 70 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन बनाकर इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। बतातें चलें कि आईपीएल के पहले दो मैचों में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा। किंग्‍स इलेवन पंजाब  अब तक 6 मैचों में चार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com