आईपीएल 2019 के 32वें मैच में मंगलवार (16 अप्रैल) की रात किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया। हालांकि दो खिलाड़ी के चोटिल होने से उनकी जीत की खुशी फीकी हो गई। दरअसल पंजाब के खिलाड़ी मोइजेक हेनरिक्स और मुजीब उर रहमान चोटिल हो गए। हेनरीक्स, जो पंजाब के लिए अपना डेब्यू करने के लिए तैयार थे, लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले वार्म-अप के दौरान चोटिल हो गए जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब मैच के दौरान कंधे को चोटिल कर बैठे। किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बयान में कहा कि वार्म-अप के दौरान मोइजेक हेनरिक्स को कैच लेने के दौरान उनके टखने में चोट लग गई, जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई। दोनों के चोट पर आगे के नतीजों का इंतजार है। बता दें कि हेनरिक्स के चोटिल होने के कारण पंजाब ने डेविड मिलर को अंतिम समय में टीम में शामिल किया और उन्होंने 27 गेंदों पर 40 रनों की तेज पारी खेली। इस बीच अश्विन की अगुवाई वाली पंजाब राजस्थान पर 12 रन की जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई। पंजाब का नौ मैचों में यह पांचवीं जीत हैं। अब उनका सामना शनिवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
IPL 2019 KXIP vs RR: पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से हराया, दो अहम खिलाड़ी के चोटिल होने से जीत की खुशी फीकी
Loading...