ब्रेकिंग:

IPL 2019 DC vs SRH: पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाएं 66 रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 यानि आईपीएल 2019 का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 12.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। कॉलिन इनग्राम 3 और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दिल्ली ने तीन बदलाव करते हुए ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और राहुल तेवातिया को हनुमा विहारी, हर्षल पटेल और अवेश खान की जगह शामिल किया। शिखर धवन 3 और श्रेयस अय्यर 00 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने इस संस्करण के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन किया है। फिर भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली अंक तालिका में ऊपर नीचे हो रही है। फिरोज शाह कोटला में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सुपर ओवर में कगिसो रबाडा के अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद दिल्ली टीम आत्मविश्वास से भरी है। हालांकि जबरदस्त फॉर्म में चले रहे सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को रोकना दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा।दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद रिकॉर्ड 
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अबतक आईपीएल में 12 मैच खेले जा चुके है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मैचों में जीत हासिल की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 8 मैच जीतने में कामयाब रहा है। अगर फिरोज शाह कोटला की बात करे तो दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले जा चुके है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 1 मैचों में जीत हासिल की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 3 मैच जीतने में कामयाब रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 
निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल को हनुमा विहारी के स्थान पर टीम में जगह मिल सकती है। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ओपनिंग करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर आयेंगे। मध्यक्रम की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और कॉलिन इंग्राम संभालेंगे। क्रिस मॉरिस टीम में ऑलराउंडर हैं। दिल्ली कैपिटल्स में संदीप लैमिचाने और अमित मिश्रा की स्पिन जोड़ी है। जबकि अवेश खान और कगिसो रबाडा तेज गेंदबाज हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो सलामी बल्लेबाज हैं। विजय शंकर और मनीष पांडे मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। दीपक हुडा और युसूफ पठान के रूप में टीम में दो पावर-हीटर है। मोहम्मद नबी और राशिद खान बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उन्हें गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भुवनेश्वर, संदीप और सिद्धार्थ कौल टीम में तेज गेंदबाज हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल
दिल्ली कैपिटल्स (DC): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com