ब्रेकिंग:

IPL 2019 CSK vs SRH: सीएसके के खिलाफ हार का सिलसिला खत्म करने उतरेगी हैदराबाद की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) का 33वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सीएसके ने अबतक इस सीजन में सात मैच जीते हैं और केवल एक हार के साथ आईपीएल अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद तीन जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। सीएसके के खिलाफ हैदराबाद की टीम हार का सिलसिला खत्म करने की कोशिश करेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 8 मैच जीते हैं जबकि हैदराबाद ने महज 2 मैच जीते हैं। कुल मिलाकर सीएसके ने तीन बार खिताब जीता है जबकि हैदराबाद ने इसे एक बार जीता है। सीएसके आईपीएल के पिछले सीजन की विजेता थी जबकि हैदराबाद उपविजेता थी। जब ये टीमें पिछले सीजन में एक-दूसरे से मिली थीं, तब सीएसके ने सभी चार मैच जीते थे।सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स के ड्रेसिंग रूम में केन विलियमसन ने वापसी की लेकिन पिछले मैच में वह कोई प्रभाव नहीं डाल सके। हैदराबाद के लिए सीएसके के स्पिन आक्रमण का सामना करना एक चुनौती होगी। मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए जॉनी बेयरस्टो को नीचे भेजा जा सकता है। कप्तान विलियमसन सामने से जिम्मेदारी लेना चाहेंगे। विलियमसन डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग करने आ सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस के लिए पावरप्ले में स्कोर करना होगा और इसके लिए उन्हें फिर से ट्रैक पर आने की जरूरत है। मिशेल सेंटनर की जगह हरभजन सिंह टीम में वापसी कर सकते हैं। सीएसके अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत करने के लिए भज्जी को मौका दे सकता है। पिछले कुछ मैचों में स्पिनर ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर। सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, विजय शंकर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com