अंबाती रायडू का बल्लेबाजी फॉर्म भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ सीएसके कैंप दोनों के लिए चिंता का कारण है। यह साल हैदराबाद के बल्लेबाज के लिए अच्छा नहीं रहा और वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। दो महीने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए गए 90 रन को छोड़कर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया है। आईपीएल 2019 में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अंबाती रायडू महज 21 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद लोगों ने ट्विटर पर अंबाती रायडू का जमकर मजाक उड़ाया और वर्ल्ड कप 2019 की टीम में नहीं चुनने की मांग की है।क्या अंबाती रायडू को विश्व कप टीम में लिया जाएगा?
अंबाती रायडू को लेकर यह माना जा रहा था कि वह विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया के नंबर चार की समस्या का अंत कर देंगे। हालांकि इस समय वह जिस तरह से खेल रहे हैं वह काफी सवाल खड़े कर रहा है। लगभग पांच दिनों बाद चयनकर्ता विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे। अब अंबाती रायडू के इतने खराब प्रदर्शन के साथ नंबर चार के लिए रायडू के नाम पर बहस फिर से शुरू हो सकती है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। 109 रनों के लक्ष्य को सीएसके ने बेहद आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IPL 2019 CSK vs KKR: सीएसके की जीत के बावजूद अंबाती रायडू का लोगों ने उड़ाया मजाक
Loading...