फिरोज शाह कोटला में खेले गए आईपीएल 2019 के 5वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। 148 रन का पीछा करते हुए सीएसके के लिए शेन वॉटसन (44) और सुरेश रैना (30) ने मजबूत नींव रखी। जब 11वें ओवर में रैना को अमित मिश्रा ने आउट किया तो एमएस धोनी 5वें नंबर पर आए और केदार जाधव के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इसी दौरान धोनी की बेटी जीवा अपने पापा धोनी को ‘गो पापा’ नारे के साथ चीयर करती नजर आई। जीवा का यह क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जीवा के इस क्यूट से वीडियो को इंडियन प्रीमियर लीग और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस मैच में धोनी ने नाबाद 32 रन बनाए। बता दें कि जीवा धोनी पहले से ही एक सोशल मीडिया स्टार हैं। अपने पापा के साथ उनके कई मजेदार वीडियो वायरल हो चुके हैं। पिछले आईपीएल के दौरान भी उनके कई वीडियो वायरल हुए थे। बतातें चले कि एमएस धोनी और साक्षी की बेटी जीवा का जन्म 2015 में हुआ था जब धोनी ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप खेल रहे थे। हालांकि उस समय वह टीम के साथ ही रहे।