संघर्षरत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2019 में एक और हार का सामना करना पड़ा. जयपुर में मंगलवार रात विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से हरा मौजूदा आईपीएल में अपना खाता खोला. इसके साथ ही RCB लगातार चार मैच गंवाकर मुश्किल में है.आईपीएल के 11 साल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अब भी खिताब का इंतजार है. विराट कोहली के नेतृत्व में बेंगलुरु की उम्मीदों पर लगातार पानी फिरता रहा है. आईपीएल 2019 में उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. उसे अपने शुरुआती सभी चार मैचों में हार मिली है. गौरतलब है कि विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपने 100 मैच पूरे कर चुके हैं, लेकिन उनके खिताब का खाता अब भी खाली है.
आईपीएल-12: विराट की टीम की लगातार 4 हार
1. 23 मार्च, 2019- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 7 विकेट से हराया, चेन्नई
2. 28 मार्च, 2019- मुंबई इंडियंस (MI) ने 6 रनों से हराया, बेंगलुरु
3. 31 मार्च, 2019- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 118 रनों से हराया, हैदराबाद
4. 2 अप्रैल, 2019- राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 7 विकेट से हराया, जयपुर
आईपीएल के शुरुआती लगातार सबसे ज्यादा मुकाबले गंवाने की बात करें, तो यह अनचाहा रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम है. उसने 2013 में शुरुआती लगातार 6 मुकाबले गंवाए थे. डेक्कन चार्जर्स को 2012 सीजन के शुरुआती पांच मैचों में हार मिली थी.आईपीएल: शुरुआती लगातार मैच हारने का रिकॉर्ड
6 – दिल्ली डेयरडेविल्स (सीजन- 2013)
5 – डेक्कन चार्जर्स (सीजन- 2012)
5 – मुंबई इंडियंस (सीजन- 2014)
6 – मुंबई इंडियंस (सीजन- 2008)
7- मुंबई इंडियंस (सीजन 2015)- इसके बावजूद चैम्पियन
8- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (सीजन 2019)
तीन बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खास फैक्ट ये जुड़ा है कि वह 2015 में लगातार 4 मुकाबले गंवाने के बाद भी खिताब हासिल करने में कामयाब रही थी. इतनी ही नहीं मुंबई इंडियंस उस साल शुरुआती 6 मैचों में केवल 1 जीत के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचकर चैंम्पियन बनी थी.
IPL 2019 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से करना पड़ा एक और हार का सामना
Loading...