रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण उन्हें 12 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा. आईपीएल द्वारा जारी बयान के अनुसार ,‘धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह इस सत्र में टीम का पहला अपराध था. कोहली पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.’ इससे पहले मौजूदा आईपीएल में धीमी ओवर गति की वजह से अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स) और रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) पर भी जुर्माना लग चुका है.
शनिवार को आईपीएल के 12वें संस्करण में पहली जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बावजूद बेंगलुरु दो अंकों के साथ आखिरी पायदान पर बना हुआ है. मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘इस समय इंटरव्यू देना बहुत अच्छा लग रहा है. मैच जीतकर बहुत खुशी हुई. पिछले कुछ मुकाबलों में किस्मत हमारे साथ नहीं थी. यह नहीं कहूंगा कि हम हर मैच में बदकिस्मत थे, लेकिन हमें कुछ मैच जीतने चाहिए थे. इतनी निराशा झेलने के बाद, लड़के फिर से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और हमने इसी बारे में बात की.’