चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मैच का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के शॉट पर उन्हीं की टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कैच लपक लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 108 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर में एक रोचक दृश्य देखने को मिला.
दरअसल, बल्लेबाजी वाले छोर पर आईपीएल के मास्टर बल्लेबाज सुरेश रैना ओवर की चौथी गेंद खेलने के लिए तैयार थे. कोलकाता के गेंदबाज सुनिल नरेन ने गेंद फेंकी जिस पर रैना ने छक्का जड़ दिया. चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर में एक रोचक दृश्य देखने को मिला. गेंद बाउंड्री के पार पहुंची तो सीमा रेखा के पार बैठे चेन्नई के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने रैना के इस छक्के को बाउंड्री पार कैच कर लिया. जिसके बाद चेन्नई के खिलाड़ियों के चेहरे खिलखिला उठे. रैना का यह छक्का 76 मीटर लंबा था. हालांकि, सुरेश रैना इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 14 रन बनाकर पारी के 5वें ओवर में सुनील नरेन का शिकार बने.