ब्रेकिंग:

IPL 12 :पोलार्ड की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई ने पंजाब को 3 विकेट से हराया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 12 के एक रोमांचक मुकाबले में कीरोन पोलार्ड की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (नाबाद 100) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. मुंबई ने कीरोन पोलार्ड की 31 गेंदों पर 10 छक्के और 3 चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शुरुआती झटकों के बाद मुंबई का जीत हासिल करने मुश्किल लग रहा था, लेकिन पोलार्ड ने एक छोर अकेले संभालते हुए तेजी से रन बटोरे और अपनी टीम को जीत दिलाई.

इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले. उनके स्थान पर पोलार्ड ने कप्तानी की. मुंबई को रोहित की कमी खली. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी उसे जरूरत थी. आईपीएल पदार्पण कर रहे सिद्धेश लाड (15) 28 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (21) और क्विंटन डी कॉक (24) भी 62 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट आए थे. इस बीच पोलार्ड मैदान पर आ चुके थे. उन्हें दूसरे छोर पर साथ की जरूरत थी. ईशान किशन (7) ने अपने कप्तान को निराश किया. ईशान का विकेट 94 के कुल स्कोर पर गिरा. वह रन आउट हुए. यहां पंजाब के लिए थोड़ी परेशानी की बात थी क्योंकि इन फॉर्म बल्लेबाज हार्दिक पांड्या विकेट पर आ चुके थे. मुंबई को यहां से जीत के लिए 48 गेंदों पर 104 रनों की दरकार थी.

इन दोनों खासकर पोलार्ड ने कुछ बड़ शॉट लगाकर रनों और गेंदों को अंतर को कुछ कम किया. मुंबई को 30 गेंदों पर अब 63 रनों की जरूरत थी, लेकिन यहां मेजबान टीम को झटका लगा. हार्दिक (19) एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मोहम्मद शमी की गेंद पर डेविड मिलर द्वारा लपके गए. उनके भाई क्रुणाल पांड्या (1) भी 140 के कुल स्कोर पर शमी का ही शिकार बने. लेकिन मुंबई के लिए अच्छी बात यह थी कि पोलार्ड अभी भी मैदान पर थे. उन्होंने अपने तूफानी खेल से रनों के पहाड़ को बोना साबित कर मुंबई को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. वह आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद मुंबई को चार गेंदों पर चार रन की जरूरत थी. अल्जारी जोसेफ (नाबाद 15) और राहुल चाहर (नाबाद 1) ने टीम को जीत दिलाई. मुंबई की इस जीत ने राहुल का शतक बेकार कर दिया. यह राहुल का आईपीएल में पहला शतक है जिसके लिए उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों के अलावा 6 छक्के भी लगाए. राहुल का शतक इस आईपीएल का कुल चौथा शतक है.

उनसे पहले संजू सैमसन, जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर इस संस्करण में शतक जमा चुके हैं. पोलार्ड ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गेल और राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवरों में 116 रनों की साझेदारी की. इन दोनों ने हालांकि धीमी शुरुआत की और पहले चार ओवर में सिर्फ 20 रन जोड़े. यहां से गेल ने गियर बदला और जेसन बेहरनडॉर्फ द्वारा फेंके गए ओवर में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन बनाए.यहां से दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक रूप अख्तियार कर लिया और फिर लगातार बड़े शॉट लगाए. 11वें ओवर में इन दोनों ने टीम का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा दिया. जेसन ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर गेल को क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच करा मुंबई को पहली सफलता दिलाई. शानदार लय में नजर आ रहे क्रिस गेल 36 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए. गेल ने इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके बाद 15वें ओवर में पंजाब को एक और झटका लगा. डेविड मिलर 7 रन बनाकर आउट हो गए. विकेटों के गिरने का सिलसिला भी जारी रहा. 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने करुण नायर को 5 रन पर पवेलियन भेजा. वहीं, 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर सैम कुरेन 8 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या को दो सफलताएं मिलीं. जेसन बेहरनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.

टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी चुनी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम में नजर नहीं आएंगे, चोट लगने के कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.उनके स्थान पर केरन पोलार्ड टीम की कप्तानी की. रोहित को दाहिने पांव में मांसपेशियों में खिंचाव है. उन्हें मंगलवार को अभ्यास के दौरान यह समस्या हुई थी. वह हालांकि अब ठीक हैं लेकिन एहतियात के तौर पर इस मैच में आराम दिया गया है. उनके स्थान पर सिद्धेश लाड को मौका दिया गया है जो आईपीएल में पदार्पण किया.

पंजाब में दो बदलाव
पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. मयंक अग्रवाल की उंगली में चोट है. उनकी जगह करुण नायर टीम में आए, जबकि मुजीब उर रहमान के स्थान पर हरडस वोजेएलिन को टीम में जगह मिली.
टीमें
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हार्डस विल्जोन, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत.
मुंबई इंडियंस (MI): कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सिद्देश लाड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com