ब्रेकिंग:

IPL-12: आज होगा हैदराबाद और बेंगलुरु का मुकाबला, धमाके के लिए तैयार है डेविड वॉर्नर

अपनी पहली जीत से उत्साहित सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम रविवार को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना करेगी. इस मैच में एक बार फिर उसकी निगाहें ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर डेविड वॉर्नर पर टिकी रहेंगी, जो पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर शानदार लय में हैं. यह मुकाबला शाम चार बजे शुरू होगा. 29 मार्च को संजू सैमसन के नाबाद 102 रनों के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की 37 गेंदों पर 69 रनों की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 199 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज की.

मैच के बाद वॉर्नर ने दावा किया कि विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कहा कि रविवार की शाम को होने वाले मैच के लिए परिस्थितियां भिन्न होंगी. ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज फिर से बड़ा स्कोर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हैदराबाद की ओर से पिछले मैच में वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो (45) और विजय शंकर (35) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. सनराइजर्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत है और आरसीबी के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होगा.

आरसीबी ने अब तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं और विराट कोहली की टीम पहला अंक हासिल करने के लिए बेताब है. उसके लिए यह आसान नहीं होगा, क्योंकि सनराइजर्स को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 70 रनों पर आउट हो गई थी, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह 188 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहा थी. आरसीबी को अगर जीत दर्ज करनी है, तो विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

टीमें इस प्रकार हैं –
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, रिकी भुई, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, शाहबाज नदीम, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, बासिल थंपी, बिली स्टेनलेक.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, पार्थिव पटेल, मोईन अली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पडिक्कल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com