पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार नियुक्त किया गया. इस नई भूमिका में गांगुली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे. दिल्ली की टीम में आ चुके ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने ट्वीट कर दावा किया है कि इस बार उनकी टीम बाजी मारेगी. गांगुली ने अपने इस जुड़ाव के बारे में कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ उसके बोर्ड में आकर काफी खुश हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं जिंदल ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को वर्षों से जानता हूं,
मैं उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. मैं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने को बेताब हूं.’ दिल्ली की टीम अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा, ‘सौरव विश्व क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में स्थान रखते हैं. भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ सौरव की वजह से ही हुआ है. यह सम्मान की बात है कि सौरव ने दिल्ली को अपनी आईपीएल टीम के लिए चुना है. हमारी टीम को उनके अनुभव, मार्गदर्शन और सलाह का काफी फायदा मिलेगा, सौरव मेरे लिए परिवार की तरह हैं.’ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने सत्र की शुरुआत 24 मार्च से वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
पृथ्वी शॉ 1.20 करोड़ रुपये, मंजोत कालरा 20 लाख, कॉलिन मुनरो 1.90 करोड़, ईशांत शर्मा 1.10 करोड़, जलज सक्सेना 20 लाख, ट्रेंट बोल्ट 2.20 करोड़, शिखर धवन 5.20 करोड़, अमित मिश्रा 4.00 करोड़, हर्षल पटेल 20 लाख, राहुल तेवतिया 3.00 करोड़, क्रिस मॉरिस 11.00 करोड़, हनुमा विहारी 2.00 करोड़, कॉलिन इनग्राम 6.40 करोड़, कैगिसो रबाडा 4.20 करोड़, अक्षर पटेल 5.00 करोड़, बंडारू अयप्पा 20 लाख, अंकुश बैन्स 20 लाख, श्रेयस अय्यर 7.00 करोड़, कीमो पॉल 50 लाख, अवेश खान 70 लाख, नाथू सिंह 20 लाख, शेरफेन रदरफोर्ड 2.00 करोड़, ऋषभ पंत 15.00 करोड़, संदीप लामिछाने 20 लाख.