
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार -भटनी रेल खंड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत दूल्लहपुर-जखनियां-सादात स्टेशनों के मध्य (18.51 किमी) दोहरीकृत लाइनों के साथ विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल द्वारा विद्युतीकरण का संरक्षा परीक्षण सोमवार दिनांक 24 मार्च किया गया ।
इस संरक्षा निरीक्षण के दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक एस.पी.एस यादव , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (कोचिंग) रामदयाल सहित रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियर/कर्मचारी एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल ने विद्युतीकरण के संरक्षा निरीक्षण के क्रम में दूल्लहपुर,जखनियां तथा सादात रेलवे स्टेशनों एवं ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण किया और उन्होंने ने विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, हाई टेंशन व ओवर हेड क्रांसिंग, विद्युत सिगनलिंग, ट्रेक्शन अर्थिंग ट्रैक, कर्व पर ओवर हेड ट्रैक्शन का तनाव तथा मानक की ऊँचाई,ब्लॉक ओवर लैप, (SSP) स्टेशनों पर मेन फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली,फेल सेफ प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी तथा दोहरीकृत रेल खण्ड के विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया ।
रेल संरक्षा आयुक्त / उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना द्वारा दुल्लहपुर-सादात नए दोहरीकृत (विद्युतीकरण सहित) खण्ड का 25 एवं 26 मार्च को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण अभय कुमार गुप्ता एवं मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्यालय एवं मंडल वरिष्ठ अधिकारी के साथ संरक्षा निरीक्षण किया जाएगा साथ ही पूरी गति से 26 मार्च 2025 को स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।
अपील : निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न तो स्वयं जायें एवं न ही अपने बच्चों अथवा पशुओं को जाने दें। यह खतरनाक हो सकता है।