ब्रेकिंग:

INDvSA: रोहित शर्मा- मयंक अग्रवाल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, सहवाग-द्रविड़ को पछाड़ा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया । दोनों ने 15 साल पुराने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। दूसरे दिन रोहित और मंयक की सलामी जोड़ी ने 202 रन से आगे खेलना शुरु किया। रोहित ने धमाकेदार अंदाज में दूसरे दिन की शुरुआत चौके से की। दोनों की साझेदारी जैसे ही 219 की हुई, उसी समय उन्होंने सहवाग और गंभीर के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित और मयंक की सलामी जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई। रोहित और मयंक से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था। उन्होंने साल 2004 में कानपुर के मैदान में 218 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। पहले दिन रोहित शर्मा के शतक जड़ने के बाद मंयक अग्रवाल ने दूसरे दिन शानदार शतक ठोका। 68वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने एक रन लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com