ब्रेकिंग:

INDvSA: रोहित और अजिंक्य रहाणे के बीच ताबड़तोड़ साझेदारी ने अफ्रीकी गेंदबाजों को नहीं दिया संभलने का मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। पहले दिन शुरुआती झटकों के बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच 267 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी ने अफ्रीकी गेंदबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। इसी बीच पहला मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने कहा कि गेंदबाजों द्वारा पैदा किए गए मौके भुनाने में उनकी टीम मैदान पर असफल रही। रोहित शर्मा का कैच छोड़ना मेहमान टीम को महंगा पड़ा और उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया। रांची टेस्ट के पहले दिन जब रोहित 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लिंडे की गेंद पर जुबैर हमजा ने शॉर्ट लेग पर उनका कैच छोड़ दिया था।  लिंडे ने कहा कि ऐसे कैच कई बार हाथ में चिपक जाते हैं। यह केवल दुर्भाग्य की बात थी कि कैच हाथ नहीं आ पाया। रोहित शर्मा ने बस हमें एक मौका दिया जिसको हम भुना नहीं पाए। उन्होंने आगे कहा कि इस दौरे से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। लिंडे को इतनी जल्दी टीम में शामिल होने की कोई उम्मीद नहीं थी, उन्हें जब अपने चयन के बारे में पता चला तो वह बहुत नर्वस थे। उन्होंने कहा कि मेरी किस्मत अच्छी थी कि खुद को ढालने के लिए मुझे समय मिल गया। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे जॉर्ज लिंडे ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। केशव महाराज के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका ए टीम के साथ भारत का दौरा कर चुके हैं। लिंडे ने घरेलू क्रिकेट में 24.05 की औसत से 160 विकेट झटके हैं।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com