टीम इंडिया आज दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु के मैदान पर टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ेगी। मोहाली में मिली शानदार जीत के बाद विराट सेना की कोशिश होगी कि, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय जमीन पर पहली टी-20 सीरीज जीतकर इतिहास रचे। धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरे और आखरी टी-20 मुकाबले पर भी बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा बेंगलुरु में मैसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल या पूरा होगा मैच।
मिजाज मैसम का
रविवार बेंगलुरु के आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। एक्यू वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम खराब रहेगा और बारिश के साथ-साथ तूफान आने की आशंका भी बनी हुई है। बारिश आने की 56 फीसदी संभावना है। वहीं रात में बारिश की संभावना 40 फीसदी है। दोनों टीम के बीच मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा।पिच का मिजाज
एम चिन्नास्वामी की बाउंड्री छोटी हैं, इसलिए यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। बल्लेबाज यहां बड़े शॉट आसानी से खेल सकते है। इस पिच पर गेंद को अच्छी उछाल मिलती है। ऐसे में यहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। 2019 के आईपीएल में इस मैदान का औसत स्कोर 180 रन रहा था।
रिकॉर्ड बुक
एम चिन्नास्वामी पर मेजबान टीम इंडिया का अभी तक का रिकॉर्ड हार और जीत की बराबरी का रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल चार टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर 23 मार्च, 2016 को बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में एक रन से और एक फरवरी, 2017 को इंग्लैंड को 75 रनों से हराया था। भारत को हालांकि इस मैदान पर पाकिस्तान से 25 दिसंबर, 2012 को पांच विकेट से और 27 फरवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
INDvSA: तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले पर मंडरा रहे बारिश के काले बादल
Loading...