ब्रेकिंग:

INDvSA: रोहित शर्मा ने खेली 176 रन की पारी, महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का तोड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 176 रन बनाकर आउट हुए। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन केशव महाराज का शिकार बनने से पहले रोहित ने वैसे तो अनगिनत रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, लेकिन उनमें सबसे खास रहा पूर्व महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड…

टेस्ट करियर में पहली बार ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने 244 गेंदों में 23 चौकों और छह छक्कों की मदद से 72.13 के स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन की पारी खेली। इसी के साथ रोहित शर्मा का अपनी जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 100 के पार हो गया है। दस पारियां खेलने के बाद रोहित शर्मा ने दुनिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रन औसत को पीछे छोड़ दिया है। डॉन ब्रैडमैन ने अपने घर पर 98.22 के औसत से रन बनाए थे। रोहित ने उन्हें पछाड़ दिया।  रोहित ने धमाकेदार अंदाज में दूसरे दिन की शुरुआत चौके से की। मयंक के साथ उनकी साझेदारी जैसे ही 219 की हुई, उसी समय दोनों ने सहवाग और गंभीर के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब रोहित और मयंक की सलामी जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। विशाखापट्टनम टेस्ट में शतक लगाते ही रोहित शर्मा भारत के ऐसे पहले ओपनर भी बन गए, जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वन-डे और टी-20 में शतक लगाए हैं। यही नहीं वे बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी भी बने। उनसे पहले शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ ने ये कारनामा किया है।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com