भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ हो गया। विवादों से गिरे सिडनी टेस्ट मैच में इस ड्रॉ में भी भारत की जीत है। ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के अलावा हनुमा विहारी और आर अश्विन की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के दम पर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा।
इसी के साथ चार मैचों की सीरीज अभी भी 1-1 से बराबरी पर है और अब सीरीज पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमों की नजर ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में भारत ने पूरे दिन बल्लेबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया के 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (52) ने बेहतरीन शुरुआत दी और इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी।
पुजारा और ऋषभ पंत ने मिलकर 148 रनों की पार्टनरशिप की थी, लेकिन ऋषभ पंत महज तीन रन से अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए, जबकि पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन और हनुमा विहारी ‘दीवार ‘बन गए। भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ कर लिया।
भारत के लिए इस मैच में उसके चोटिल खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया। हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हनुमा विहारी ने 161 गेंदो में नाबाद 23 रनों की पारी खेली। वहीं पहली पारी में पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल होने वाले ऋषभ पंत ने 118 गेंदो में ताबड़तोड़ 97 रन बनाए। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के जीत के मनसूबों पर पानी फेर दिया।
इसके अलावा भारत को हार से बचाने में आर अश्विन का भी अहम योगदान रहा। अश्विन ने 128 गेंदो में 39 रनों की नाबाद पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में चार साल के बाद अश्विन ने एक पारी में 100 से ज्यादा गेंदे खेली हैं।
चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत
1. वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 418/7 रन, टारगेट 418, सेंट जोन्स 2003
2. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 414/4 रन, टारगेट 414, पर्थ 2008
3. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज, 406/4 रन, टारगेट 403, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976
सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12-18 दिसंबर 1947 – सिडनी – मैच ड्रॉ
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 26-31 जनवरी 1968 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया 144 रनों से जीता
3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 7-12 जनवरी 1978 – सिडनी – भारत पारी और 2 रन से जीता
4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-4 जनवरी 1981 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया पारी और 4 रन से जीता
5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-6 जनवरी 1986 – सिडनी – मैच ड्रॉ
6. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-6 जनवरी 1992 – सिडनी – मैच ड्रॉ
7. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-4 जनवरी 2000 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया पारी और 141 रनों से जीता
8. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-6 जनवरी 2004 – सिडनी – मैच ड्रॉ
9. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2-6 जनवरी 2008 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया 122 रनों से जीता
10. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3-6 जनवरी 2012 – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया पारी और 68 रनों से जीता
11. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 6-10 जनवरी 2015 – सिडनी – मैच ड्रॉ
12. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3-7 जनवरी 2019 – सिडनी – मैच ड्रॉ
13. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 7-11 जनवरी 2021 – सिडनी – मैच ड्रॉ