रांची: क्रिकेट पंडितों को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम के ऐलान ने एक बार को हैरान कर दिया, जब लेफ्टआर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को इलेवन में जगह दी गई। हालांकि, हालिया समय और पिछले कुछ सालों के दौरान इस झारखंडी लेफ्टआर्म स्पिनर ने घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। बावजूद इसके इस बात कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि शाहबाज नदीम इलेवन का हिस्सा होंगे। बहरहाल, अब बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किए जाने की वजह का खुलासा किया है। इस टेस्ट के लिए पहले कुलदीप यादव का खेलना तय माना जा रहा था क्योंकि रांची की पिच तीन स्पिनरों की डिमांड कर रही थी, लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर कुलदीप ने कंधे में दर्द की शिकायत की, तो सेलेक्टरों ने शाहबाज नदीम को बुलावा भेज दिया। और आखिरकार साल 2014 में प्रथण श्रेणी करियर के आगाज के 14 साल बाद शाहबाज नदीम को मेहनत का फल मिल ही गया। बहरहाल, बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने शाहबाज नदीम के चयन पर कहा कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 424 विकेट ले चुका है और वास्तव में शाहबाज नियमित रूप से शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। और वास्तव में रांची में उनके लिए घरेलू हालात हैं। उन्हें यहां खिलाना पूरी तरह से चयनकर्ताओं का फैसला था और मेरा मानना है कि यह बिल्कुल सही फैसला है। शाहबाज नदीम एमएस धोनी और वरुण एरॉन के बाद भारत के लिए खेलने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेटर हैं।
IND vs SA 3rd Test: तीसरे टेस्ट की इलेवन में शाहबाज नदीम को किया गया शामिल
Loading...